Tuesday, March 3, 2009

राज्य में दो साल में दो लाख से ज्यादा मतदाता बढ़े

राजेन्द्र जोशी
देहरादून, 3 मार्च । प्रदेश में मतदाताओं की संख्या में इस बार करीब दो लाख तेरह हजार 388 मतदाता बढ़ गये हैं। इसके साथ ही मतदान केन्द्र ों की संख्या में भी खासा ईजाफा हुआ है।
राज्य के निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदाता सूचियों में संशोधन के बाद मतदाताओं की संख्या 57 लाख 31 हजार 277 हो गयी है। जिसमें लगभग 28 लाख पुरूष मतादाता है जबकि लगभग 27 लाख महिला वोटर हैं। टिहरी लोकसभायी क्षेत्र में करीब 11 लाख 32 हजार 721 मतदाता हैं जबकि पौड़ी गढवाल संसदीय क्षेत्र में 10 लाख 47 हजार 711 मतदाता हैं। अल्मोड़ा लोक सभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 10 लाख 16 हजार 301 और नैनीताल -उधमसिंह नगर लोक सभा क्षेत्र में 12 लाख 60 हजार 282 मतदाता हैं। वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट के लिए इस बार 12 लाख 78 हजार 262 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले हैं। परिसीमन के बाद हरिद्वार संसदीय सीट सामान्य कर दी गयी है जबकि अल्मोड़ा सीट को आरक्षित किया गया है।
प्रदेश की सयुंक्त निर्वाचन अधिकारी डा0 हेमलता ढ़ौडियाल ने बताया कि राज्य में 96 फीसदी मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र बना दिये गये हैं। इसके अलावा फोटोयुक्त मतदातासूची भी तैयार कर ली गयी है। उन्होने बताया कि चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के सख्ती से पालन के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि आचार संहिता के बारे में विस्तृत जानकारी मंत्रियों और दर्जाधारी लोगों को दे दी गयी है। श्रीमती ढौडियाल ने बताया कि आचार संहिता के अर्तगत राज्य के जिन स्थानों पर लगे राज्य सरकार की उपलŽिधयों से सम्बधित होल्डिंग हटा दी गयी है। उन्होने बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान के लिए पांचों संसदीय क्षेत्र में 6456 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। उन्होने बताया कि टिहरी संसदीय सीट के लिए 1840, पौड़ी गढ़वाल संसदीय क्षेत्र में 1876, अल्मोड़ा लोकसभा क्षेत्र में 1787,नैनीताल संसदीय क्षेत्र में 1728 और हरिद्वार में 1782 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें चमोली जिले के थराली विकासखण्ड क्षेत्र का बहतारा मतदान केन्द्र मुख मार्ग से सर्वाधिक 45 किलोमीटर दूर हैं जहां पोलिंग पार्टी को पहुंचने के लिये दो दिन पहले ही रवाना किया जाएगा। उन्होने बताया कि राज्य में सबसे कम 14 मतदाता वाला मतदान केन्द्र पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के लालढ़ाग में हैं इसी तरह टिहरी संसदीय क्षेत्र में मसाऊ मतदान केन्द्र पर 36 और बरसी केन्द्र मात्र 54 मतदाता हैं। राज्य में सर्वाधिक मतादाता वाला मतदान केन्द्र में हरिद्वार संसदीय का पटेलनगर मतदान केन्द्र हैं जहां 1459 मतदाता हैं।

No comments: