Sunday, July 27, 2008

P

पंचायत चुनावों आधिसूचनां जारी





राजेन्द्र जोशी
देहरादून : राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। हरिद्वार जनपद को छोड़ राज्य के शेष बारह जनपदों के लिए चुनाव आचार संहिता घोषित हो गयी है। आयोग ने राज्य के इन जिलों में तीन चरणों में चुनाव की तारीख भी घोषित कर दी है। इन चुनावों में 7239 ग्राम पंचायत प्रधान, 46551 ग्राम पंचायत सदस्य के चुनावों के साथ ही 89 क्षेत्र पंचायतों के 3071 बीडीसी सदस्य, तथा बारहों जिलों के जिला पंचायत हेतु 371 सदस्यों का निर्वाचन होगा। इन चुनावों के लिए एक सिंतम्बर, पांच सितम्बर और 10 सितम्बर की तिथि नियत की गई है और परिणाम 13 सितम्बर को घोषित किए जाएगें। राज्य चुनाव आयोग के आयुक्त बी सी चन्दोला के अनुसार राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू को चुकी है। इस दौरान कोई भी राजनैतिक दल प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए भोज तथा घोषणाएं नहीं कर पाएंगे। केवल नगरीय क्षेत्र इससे मुक्त होंगे। क्योंकि यहां नगर पालिका तथा नगर पंचायतों के चुनाव हो चुके हैं। उन्होने बताया कि जिलाधिकारियों को सूचना दी जा चुकी है कि वे भी अपने जनपदों में स्थानीय स्तर पर त्रिस्तरीय चुनाव की अधिसूचना जारी कर चुनाव की तैयारी में लग जांए। उन्होने बताया कि मतदान के दिन जिन-जिन क्षेत्रों में चक्रानुसार चुनाव होंगे वहां सार्वजनिक छुट्टïी रहेगी। उल्लेखनीय है कि इन इन त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन के माध्यम से 7239 ग्राम पंचायतों के प्रधान, 46551 सदस्य ग्राम पंचायत, 89 क्षेत्र पंचायतों के 3071 सदस्य तथा 12 जिला पंचायतों के 371 सदस्यों के निर्वाचन कराये जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जिसके अनुसार सामान्य निर्वाचन तीन चक्रों में कराया जायेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांक न पांच अगस्त से आठ अगस्त तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच नौ अगस्त से 12 अगस्त तक, तथा नाम वापसी 13 अगस्त, को सुबह आठ बजे से शाम तीन बजे तक की जायेगी। पहले चरण में मतदान उत्तरकाशी के मोरी, पुरोला क्षेत्र पंचायत, टिहरी के भिलंगना,जाखणीधार,चम्बा क्षेत्र पंचायत, रूद्रप्रयाग जिले उखीमठ, चमोली के देवाल, थराली तथा नारायणबगड़, पिथौरागढ़ के धारचूला ,मुनस्यारी,डीडीहाट, उधमसिंह नगर के खटीमा, सितारगंज, बागेश्वर जिले के कपकोट, चम्पावत जिले के पाटी, अल्मोड़ा जिले के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण , देहरादून जिले के चकराता, कालसी, नैनीताल जिले के ओखलकांड़ा रामगढ़ में तथा पौड़ी जिले के नैनीड़ाडा, बीरोंखाल,रिखणीखाल,पोखड़ा तथा थैलीसैंण क्षेत्र पंचायत के लिए होंगे। जबकि इन के लिए प्रतीक चिन्हों का आवंटन 14 अगस्त को तथा मतदान एक सितम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा। दूसरे चरण के मतदान उत्तरकाशी के नौगंाव, चिन्यालीसौड़, टिहरी के कीर्तिनगर,जौनपुर देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग जिले के जखोली, चमोली के गैरसैंण,कर्णप्रयाग,पोखरी, पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट, बेरीनाग, उधमसिंह नगर जिले के जसपुर,काशीपुर, बाजपुर, बागेश्वर जिले के गरूड़,चम्पावत जिले के लोहाघाट, ताड़ीखेत, देहरादून जिले के विकासनगर सहसपुर,नैनाताल जिले के रामनगर ,कोटाबाग तथा बेतालघाट में जबकि पौड़ी जिले के यमकेश्वर, दुगड्डïा, द्वारीखाल, एकेश्वर तथा जहरीखाल में होंगे वहीं यहां प्रतीक चिन्हों का आवंटन 18 अगस्त को तथा मतदान पंाच सितम्बर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा। तीसरे चरण के मतदान उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, डुंडा, टिहरी, टिहरी जिले के प्रतापनगर,नरेंन्द्र नगर तथा थौलधार में, रूद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि, चमोली के घाट,दशोली तथा जोशीमठ, पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना, मूनाकोट तथा पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर जिले के रू द्रपुर तथा गदरपुर, बागेश्वार जिले के बागेश्वर क्षेत्र पंचायत, चंम्पावत के चम्पावत क्षेत्र पंचायत, अल्मोड़ा के लमगड़ा, धौलादेवी, ताकुला,भैंसियाछाला तथा हवलबाग, देहरादून के रायपुर तथा डोईवाला, नैनीताल के भीमताल तथा हलद्वानी, पौड़ी जिले के पौड़ी,पावौ,कोट,खिर्सू तथा कल्जाखाल में होंगे। वहीं प्रतीक चिन्हों का आवंटन 22 अगस्त को तथा मतदान 10 सितम्बर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक किया जायेगा। जबकि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचनों के परिणामों की गणना 13 सितम्बर को होगी।

No comments: